विधायक देवीलाल धाकड़ के अथक प्रयासों से विधानसभा की गरोठ, भानपुरा व भैसोदा तीनों परिषद को विकास कार्यों हेतु मिलेगें विशेष निधि से 1-1 करोड

*विधायक देवीलाल धाकड़ के अथक प्रयासों से विधानसभा की गरोठ, भानपुरा व भैसोदा तीनों परिषद को विकास कार्यों हेतु मिलेगें विशेष निधि से 1-1 करोड*

 

गरोठ/भानपुरा

नगर परिषदों के विकास की गति को बढावा देने के लिए तीनों नगर परिषदों में विशेष निधि की मांग विधायक श्री देवीलाल धाकड़ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान से की गई थी जिसे स्वीकृति प्राप्त हुई हैं। विशेष निधि के मद से गरोठ नगर परिषद के विकास के कार्यों को किया जाएगा जिसके अन्तर्गत प्रमुख गरोठ-खड़ावदा मार्ग का नवीनीकरण एवं नगर में विभिन्न विकास कार्यों को विशेष निधि द्वारा किया जाएगा । इसी रूप में भानपुरा नगर परिषद में भी विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य भी किए जाएंगे । व साथ ही नवीन नगर परिषद भैसोदा में मार्ग निर्माण एवं विभिन्न वार्डों में नाली निर्माण जैसे जनता से जुड़े हुए प्रमुख कार्य उनको प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द स्वीकृत कर टेंडर लगाकर कार्य को प्रारंभ किया जाएगा । विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक देवीलाल धाकड़ द्वारा बताया गया कि मैं निरंतर विधानसभा के समस्त क्षेत्रों में विकास हेतु प्रयत्नशील हॅू। ग्राम पंचायतों के विकास कार्य न रुके इसको लेकर पंचायत निधि व विधायक निधि से विकास कार्य हो रहे है । साथ ही नगर परिषदों के विकास कार्य राशि के अभाव में ना रुके, लोगों की प्राथमिक समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हो इस हेतु मैं लगातार प्रयत्न करता रहता हूं! विधानसभा की तीनों नगर परिषद में 1 – 1 करोड रुपयें विशेष निधि से राशि स्‍वीकृति हुई है । विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का जो सपना देखा था उसे पूरा करने में मैं निरंतर प्रयत्न रथ हूं और उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा । निश्चित ही जो क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं हैं उन्हें जल्द से जल्द क्रम बद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा । विगत कई लंबे समय से जो विकास कार्य लंबित पड़े हुए थे एवं जो कार्य स्वीकृत नहीं हुए थे वे जल्द स्‍वीकृत हो, उनके टेंडर लगे एवं उनका कार्य जल्द प्रारंभ हो इस हेतु भी मैं प्रयत्न रथ हॅू । आज लंबित पड़े कई प्रमुख कार्य प्रारंभ हो गए हैं आज जनता के बीच में विकास कार्य क्या हो रहे हैं । जनता से जुड़े सभी विषयों को प्राथमिकता देना हमारा प्रथम धर्म है चाहे वह विकास कार्यों की राशि को लेकर हो या योजनाओं का लाभ जनता तक सीधा पहुंचाना एवं अन्य किसी भी विषय को लेकर विधानसभा में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो उसे जल्द से जल्द उनका निराकरण करने का हमारा प्रयास है । विधानसभा क्षेत्र की तीनों नगर परिषद भानपुरा, भैसोदा व गरोठ को 1-1 करोड़ की विशेष निधि तीनों नगर परिषदों की जनता को समर्पित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें