
*कपिल शर्मा शो के दीवाने ने बिना बताए घर छोड़कर चला गया मां बाप का रो-रोकर है बुरा हाल*
संवाददाता
लखनऊ/आलमबाग
कपिल शर्मा शो के दीवाने ने बिना बताए घर को छोड़ा मां बाप का रो रो कर बुरा हाल थाना कृष्णा नगर निवासी ज्ञानेंद्र कुमार उम्र 23 वर्ष 7 से 8 दिन पूर्व बिना बताए घर से चला गया घर वालों ने सब सारे रिश्तेदारों व दोस्तों के घर जाकर भी पता किया लेकिन पता नहीं वह नाराज होकर कहां चला गया मां बाप का रो रो कर बुरा हाल कौन है सारी जनता से साथ ही मीडिया से भी अपील की जिसको भी हमारा बेटा कहीं भी दिखे वह हमको इन नंबरों पर सूचना दें 9795840704,8299298673