
तहसील प्रशासन की नाकामी अधिवक्ता तहसील परिसर में स्वयं जलवा रहे अलाव
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है । ठिठुरन बढ़ गई है । परंतु तहसील प्रशासन द्वारा तहसील परिसर में आने वाले वादकारियों हेतु अभी तक अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं कराई जा सकी है । जिससे ठंड से कांप रहे वादकारियों को देख कर आज अधिवक्ता एवं कवि विनीत तिवारी ने तहसील परिसर में अपने पास से अलाव जलाने की व्यवस्था कराई । अधिवक्ताओं और वादकारियों को अलाव तापने पर ठंड से कुछ राहत मिल सकी ।