
*पंच दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव की हुई शुरुआत*
भटपुरा /महराजगंज / अरुण कुमार दूबे
विकासखंड महराजगंज के अंतर्गत भटपुरा पावर हाउस के मैदान में पंच दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम कि आज रविवार के दिन हुई शुरुआत मनोज द्विवेदी के हाथों श्री राम कथा महोत्सव का मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया तथा साध्वी लीला भारती एवं माधव दास मुलूक पीठ वृंदावन और आशीष द्विवेदी के द्वारा श्री राम कथा क्षेत्रवासियों को सुनाई गई इस मौके पर आयोजक एवं व्यवस्थापक पं. हरिशचंद्र द्विवेदी ज्योतिषी, दयाशंकर सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र, अमरनाथ पाण्डेय वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय, सुभाष मिश्र, मुन्ना तिवारी, फूलचंद द्विवेदी, देवी प्रसाद मिश्र, राहुल द्विवेदी तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।