
*बदलापुर नवगत कोतवाल संतोष पाण्डेय का क्षेत्रीय भ्रामण*
बदलापुर/जौनपुर / अरुण कुमार दूबे
बदलापुर कोतवाली में आये नवगत कोतवाल संतोष पाण्डेय अपने हम राहियों के साथ पूरालाल चौराहे से हमराहियों के साथ पैदल चक्रमाण किए, हेड कांस्टेबल गुलाबधर यादव, आशुतोष तिवारी, डी,आर, हरकेश यादव कोबरा पुलिस अनिल सिंह, रिजवान, इस अवसर पर उपस्थित जन ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दूबे, डॉ योगेश उपाध्याय, राघवेंद्र (उर्फ )बबलू सिंह क्षेत्र के अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।