दस वर्ष से एक ही चिकित्सालय में जमें चिकित्सकों के स्थानांतरण हेतु किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन 

दस वर्ष से एक ही चिकित्सालय में जमें चिकित्सकों के स्थानांतरण हेतु किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

 

श्रवण कुमार मिश्र

 

सीतापुर / भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के प्रदेश अध्यक्ष राम राखन मौर्य ने आज तीन दर्जन तक संगठन कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिश्रित को देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है । इस ज्ञापन में कहा गया है । कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा में नियमावली के विपरीत स्वास्थ्य अधीक्षक डा. कमलेश , डा. अभिनव वर्मा व डा. रमेश गुप्ता बीते 10 वर्षों से यहां पर तैनात चल रहे हैं । उनकी धाक के कारण क्षेत्र के मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाऐं नहीं मिल पा रही हैं । दवा न मिलने के कारण कई मरीजों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है । संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है । कि इन चिकित्सकों की सांठ गांठ उच्चाधिकारियों से भी बनी हुई है । जिससे इनका स्थानांतरण नही हो रहा है । सभी चिकित्सक आम जनता का खुले आम शोषण कर रहे है । इस लिए तीनों चिकित्सकों का शीघ्र स्थानांतरण किया जाए । इनकी जगह पर नए चिकित्सकों को तैनात किया जाय । जिससे आम जनता को सही चिकित्सा उपलब्ध हो सके । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने दिनांक 30 दिसंबर तक तीनों चिकित्सकों का स्थानांतरण किए जाने की मांग की है । 30 दिसम्बर तक तीनों चिकित्सकों का स्थानान्तरण न होने पर संगठन के कार्यकर्ता दिनांक 3 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगे । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला , शीला देवी , बिंदेश्वरी , रामकली , नीलम , विपिन राजवंशी , बिंद्रा , वीरेंद्र मौर्य , बैजनाथ प्रजापति , दिलीप कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: