बीस तीर्थंकरों की मोक्ष स्थली सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित होने के विरोध में जैन समाज सड़कों पर उतरा

बीस तीर्थंकरों की मोक्ष स्थली सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित होने के विरोध में जैन समाज सड़कों पर उतरा

 

 

 

आक्रोश, दुकानें बंद करके हाथों में बांधी काली पट्टी

 

एत्मादपुर में जैन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

 

 

 

आगरा। बीस तीर्थंकरों की मोक्ष स्थली श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित होने के विरोध में जैन समाज में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। कस्बों और नगरों से लेकर महानगर तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। एत्मादपुर नगर में बुधवार को जैन समाज अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके सड़क पर उतर आया। हाथों में काली पट्टी बांधकर बाजार में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके आक्रोश जताया।

जैन समाज का कहना है कि मोक्ष स्थली को झारखंड सरकार पर्यटन स्थल घोषित करके धार्मिक भावना से खिलवाड़ कर रही है। समाज की मांग है कि सरकार पर्यटन स्थल घोषित करने वाली अधिसूचना को वापस ले। उसके बाद ही यह विरोध प्रदर्शन रुकेगा। सरकार ने अगर समाज की मांग नहीं मानी तो वृहद स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे अपने तीर्थंकरों की मोक्ष स्थली को पर्यटन स्थल नहीं बनने देंगे। जैन समाज के समर्थन में अन्य समाज भी आ गए।

जैन समाज के लोगों ने एसडीएम अभय सिंह और एएसपी रवि कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। एत्मादपुर जैन समाज अध्यक्ष विनय कुमार जैन ‘अन्ना’, मंत्री ईशान इंद्र जैन, विमल जैन, किशोर जैन एडवोकेट, अमित जैन छोटू, अमित जैन, अचल जैन, श्रेयांश जैन, प्रयांशू जैन, भाजपा नेता मनोज बघेल, मनोज जैन, रितिक जैन, मुकेश बघेल, शैलेन्द्र यादव एडवोकेट, वीर बहादुर सिंह एडवोकेट, विशम्भर ठेकेदार आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: