
तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (ऐप्जा) की बैठक
संवाददाता
मिश्रिख/ सीतापुर क्षेत्र में पत्रकारों के सामने आने वाली प्रकार की समस्याओं को उठाकर कलम के सिपाहियों को न्याय दिलाने के लिए एक सशक्त मंच के रूप में ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (ऐप्जा) की एक आवश्यक बैठक प्राइवेट बस यूनियन कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा तथा राष्ट्रीय महासचिव अनुराग सारथी द्वारा मिश्रित तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए आलोक शुक्ल ने संगठन के विस्तार पर विशेष चर्चा करते हुए 11 संरक्षकों में से पत्रकारिता से क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार रामकरण सिंह कुशवाहा, पूर्णेन्द्र कुमार मिश्र ,पी एन शुक्ला, विमल मिश्र के अलावा समाजसेवी पूर्व वन विभाग के राजकीय अधिकारी एसएन शुक्ला को तत्काल प्रभाव से संरक्षक नियुक्त किए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि अन्य बच्चे संरक्षकों के नामों की घोषणा 23 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाली बैठक के पहले ही की जाएगी उन्होंने कहा कि मिश्रित तहसील की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के नामों की भी घोषणा करना प्रमुख दायित्व रहेगा श्री शुक्ल ने कहा कि संगठन से जुड़े प्रत्येक पत्रकार साथी के सामने पत्रकारिता को लेकर आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिए तहसील व जिला ही नहीं प्रदेश स्तर तक हर संभव संघर्ष करके पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए संगठन द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा बैठक समापन के दौरान संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी अनुराग में उर्फ पवन ने पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि संगठन पत्रकारों की हर समस्या में हरसंभव संघर्ष करके लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर रहेगा आयोजित इस बैठक के दौरान क्रमशः पत्रकार संजय बाजपेई, कौशलेंद्र त्रिपाठी, देवेन्द्र अश्क, शुभम शुक्ला, संदीप चौरसिया, अभिषेक अवस्थी, अमन शुक्ला, अनिल शुक्ल, अनुज कुमार मिश्र, राजन शुक्ला, ओम प्रकाश मिश्र, अभिषेक त्रिपाठी, मयंक शेखर शुक्ल प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।