नगर विकास मंत्री का आदेश भी तहसील मिश्रित सावित हो रहा हवा हवाई
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / मिश्रिख तहसील क्षेत्र के परगना औरंगाबाद के ग्राम बढेला मजरा दहेलरा में अवैध कब्जे के विरुद्ध नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु द्वारा कार्यवाही करने का दिया गया निर्देश भी तहसील प्रशासन के आगे 1 मांह 17 दिन गुजर जाने के बाद भी बौना ही साबित हो रहा है । पीड़ित कार्यवाही की मांग को लेकर दर-दर भटकता हुआ घूम रहा है । आज तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील संपूर्ण समांधान दिवस में भी पीड़ित रामशरन पुत्र रामरतन ने शिकायती पत्र प्रस्तुत करके कार्यवाही करने की मांग की है । मांमले में गौरतलब है । कि संपूर्ण समांधान दिवस में पीड़ित द्वारा दिया गया फरियादी पत्र भी कहीं पहले की तरह दिए गए शिकायती पत्रों के मानिद ठंडे बस्ते में दफन होकर न रह जाए । जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का आरोप है । कि गांव के ही निवासी दयालू , सर्वेश , शैलेंद्र , बाबू , सरोज , मनोज , अब्दुल्ला , बेचई , रमेश आदि उसकी भूमि पर अवैध कब्जा कब्जा करने के साथ ही दीवार का निर्माण कराकर ग्रामीणों का रास्ता भी रोक रहे हैं । पीड़ित द्वारा मांमले को लेकर मुकामी पुलिस चौकी बेलहरी के अलावा थाना तहसील के अधिकारियों को दर्जनों शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई । परंतु दबंगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई । जिससे शिकायतकर्ता आहत होकर आज पुनः तहसील के संपूर्ण समांधान दिवस में आवेदन प्रस्तुत करके आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।