महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

*महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम*

बदलापुर/जौनपुर/ब्यूरो अरुण कुमार दूबे

बदलापुर, जौनपुर। नगर में स्थिति सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में 24 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास पर विस्तार से चर्चा की गयी ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने कहा कि कैसे महान समाज सेवी महात्मा गाँधी के जन्म शताब्दी वर्ष में 24 सितंबर 1969 में सामाजिक कार्यो को गति देने के लिए शिक्षा मंत्रालय के द्वारा स्नातक स्तर पर इसे लागू किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे यह योजना समाज सेवा के माध्यम से छात्रों को व्यक्तित्व के निर्माण का अवसर देता है । उन्होंने छात्रों को एन एस एस के सिद्धांत वाक्य ‘मैं नही तुम’ को अमल में लाने बल दिया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ जोरावर सिंह ने किया ।आभार ज्ञापन सुश्री तमन्ना नाज ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ महेन्द्र सिंह, डाॅ पवन सिंह, श्री मुमताज अंसारी के अलावा डाॅ राकेश प्रताप सिंह, डाॅ हरिकेश सिंह, डाॅ आलोक सिंह पूनम श्रीवास्तव व स्वतंत्र, शुभम,अनुराग, गुडिया, आदि छात्र छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें