*जौनपुर क्लब के कार्यकारिणी में संतोष श्रीवास्तव उपाध्यक्ष तो आशीष त्रिपाठी को कोषाध्यक्ष का पदभार*
जौनपुर/ब्यूरो अरुण कुमार दूबे
जिले के नगर मजिस्ट्रेट व जौनपुर क्लब (ब्रिटिश शासन में प्रचलित नाम इंग्लिश क्लब जौनपुर) के सचिव आयुष चौधरी अध्यक्षता में जौनपुर क्लब ( इंग्लिश क्लब जौनपुर) की आमसभा की एक बैठक आहूत हुई। जिसमें संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट को उपाध्यक्ष डॉ.विनोद कुमार (हड्डी रोग) को ज्वाइंट सेक्रेटरी और आशीष त्रिपाठी (एडीएम पेशकार) को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाया गया तथा प्रशासनिक समिति सदस्य के रूप में डा.कमर अब्बास, शशीकांत सिंह (विकास अधिकारी),विकेश उपाध्याय (केशंस शोरूम),राधेश्याम मौर्या बाबा,तथा राज डिग्री कालेज के डा.मनोज वत्स को रखा गया। उक्त जौनपुर क्लब के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी जौनपुर रहते हैं तथा अन्य पदाधिकारी आमसभा की बैठक में सहमति से बनाई व गठित की जाती है। जहां नव न्युक्त सभी पदाधिकारियों सदस्यों को जिले में बधाई देनेवाले शुभचिंतकों का सिलसिला जारी है वहीं यह क्लब जिले की अग्रणी भूमिका में समाज को नई दिशा देने मे ब्रिटिश शासन से वर्तमान समय में एक सरहनीय किर्तिमान हमेशा से बनाए रहा है।