मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री कुलदीप कुमार, द्वारा जनपद न्यायालय में की गयी लीगल एड काउंसिल सिस्टम की स्थापना

*मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री कुलदीप कुमार, द्वारा जनपद न्यायालय में की गयी लीगल एड काउंसिल सिस्टम की स्थापना*

सीतापुर सचिव/न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती सुदेश कुमारी, द्वारा जानकारी दी गयी कि मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार आज दिनांक-21.09.2022 को मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के कर कमलों द्वारा जनपद न्यायालय सीतापुर में आपराधिक मामलों में वंचितों तथा कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा हेतु स्थापित लीगल एड डिफेंस काउन्सिल प्रणाली का शुभारम्भ उक्त स्थान पर पहुंचकर किया गया। श्री कुलदीप कुमार, जनपद न्यायाधीश, महोदय द्वारा फीता काट कर लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम का उद्घाटन किया गया। जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिवक्तागण व कर्मचारीगण को दिशा-निर्देश दिये गये कि जनपद में उक्त लीगल एड काउंसिल सिस्टम की स्थापना हो जाने से कमजोर व निर्धन वर्ग के व्यक्तियों को आपराधिक मामलों में निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जायेगी। जिससे कि आपराधिक मामलों का न्यायालयों पर जो अतिरिक्त भार है, उसे नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी। जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा यह भी कहा गया कि जो भी अधिवक्तागण उक्त सिस्टम के तहत कार्य करेगें उनका यह दात्यिव होगा कि निस्वार्थ रूप से कमजोर व निर्धन वर्ग के व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करें ताकि न्याय की पहुंच समाज के निर्धन व अक्षम व्यक्तियों तक हो सके व कोई भी न्याय से वंचित न होने पाये।

इस अवसर पर उक्त उद्घाटन के समय अपर जिला जज कोर्ट संख्या-04 श्री आबिद शमीम, श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री राहुल सिंह, तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती सुदेश कुमारी, उपस्थित रहे। अन्य में अधिवक्तागण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ व पी.एल.वीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें