
*डेंगू से अधिवक्ता की मौत : अधिवक्ताओं में शोक*
बदलापुर/जौनपुर ब्यूरो अरुण कुमार दूबे (नैमिष टुडे)
तहसील अधिवक्ता संघ के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर सदस्यों ने शोक जताते हुये न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की है।
मिली जानकारी के मुताबिक तेजीबाजार के अटरा गांव निवासी अधिवक्ता वीरेन्द्र प्रताप तिवारी बदलापुर तहसील में बतौर अधिवक्ता कार्यरत थे। डेंगू की चपेट में आने से उनकी मौत मौत हो गयी। साथी अधिवक्ता के निधन पर तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हरी लाल पाल की अध्यक्षता मे एक बैठक कर24-9-22 तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया।ततपश्चात सधने दो मिनट का मौन रख कर दिवगत आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्राथॅना कीअवसर पर हरिलाल पाल, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सुभाष चंद्र यादव जितेंद्र कुमार शर्मा आनंद प्रकाश त्रिगुणायत बिंदेश्वरी प्रसाद शर्मा योगेंद्र प्रसाद सिंह राम दयाल सिंह विनय कुमार लालता प्रसाद विष्णु दत्त शुक्ल श्रीप्रकाश पांडेय मन्ना लाल यादव सहित समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।