
स्वच्छता अभियान चला मनाया सेवा पखवाड़ा
ना गंदगी करेंगे-ना करने देंगे की लोगों को दिलायी शपथ- डॉ सुनील राजपूत
संवाददाता
आगरा/ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता अभियान वार्ड 71 दहतोरा में चलाया गया।
ज़िलामंत्री भाजपा डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा सेवा पखवाड़ा माना रही है। उसी क्रम में आज स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को सफ़ाई के प्रति जागरुक करने का कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने का जो आवाहन किया वो आज एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले चुका है।स्वच्छ भारत अभियान के संदेश ने लोगों के अंदर उत्तरदायित्व की एक अनुभूति जगा दी है। अब जबकि नागरिक पूरे देश में स्वच्छता के कामों में सक्रिय रूप से सम्मिलित हो रहे हैं, नरेंद्र मोदी जी द्वारा देखा गया स्वच्छ भारत का सपना अब साकार होने लगा है।
इस मौक़े लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के साथ साथ उनको ना गंदगी करूँगा- ना करने दूँगा ऐसी शपथ दिलाई गयी।
मण्डल अध्यक्ष मनोज बघेल बे कहा कि स्वच्छता ना केवल हमारे घर सड़क तक के लिए ही जरूरी नहीं होती है। यह देश ओर राष्ट्र की आवश्यकता होती इससे ना केवल हमारा घर आँगन ही स्वच्छ रहेगा पूरा देश ही स्वच्छ रहेगा।इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत अभियान जो कि हमारे देश के प्रत्येक गांव और शहर में प्रारम्भ की गई है। जो देश के प्रत्येक गली गाँव की प्रत्येक सड़कों से लेकर शौचालय का निर्माण कराना और देश के बुनियादी ढांचे को बदलना ही इस अभियान का उद्देश्य है।
प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष मनोज बघेल,श्रीकांत शर्मा ,भूरी सिंह राजपूत,टी.एन. चौहान,ओमप्रकाश गोला,निरंजन सिंह कैम,नरेश लोधी,डॉ उदल, शेर सिंह,महिपाल लोधी,तेजेंद्र राजपूत,सतीश लोधी,साहब सिंह, रामकिशन बघेल,शिवा बघेल आदि उपस्थित रहे।