
खेरागढ़ में जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से परेशान लेकर टावर पर चढ़ा व्यक्ति.तहसीलदार ने जारी कर नीचे उतारा
संवाददाता
आगरा/ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र का व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से परेशान होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जानकारी पर पुलिस – प्रशासन में हड़कंप मच गया। काफी समझने के बाद भी वह टॉवर से नहीं उतरा तो आनन फानन में तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर उसका प्रमाण पत्र जारी करके नीचे उतारा।
मामला थाना सैंया क्षेत्र के नदीम गांव का है। करीब 45 वर्षीय श्रीनिवास पुत्र प्रेम सिंह बीती मध्य रात्रि मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। बताया गया है कि उसने करीब दो माह पूर्व जाति प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए आवेदन किया था लेकिन संबंधित लेखपाल उसे रिजेक्ट कर देता था। लेखपाल से उसने अपनी जाति का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए काफी गुहार लगाई लेकिन उसने नहीं बनाया। थक हार कर बीते चंद दिनों पहले उसने तहसील दिवस में शिकायत की जिस पर उच्चाधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच करने आगे भेज दिया। श्रीनिवास के पुत्र लवेश का सीआरपीएफ भर्ती में मेडिकल के लिए 22 सितम्बर की तिथि निश्चित थी लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं होने से परेशान होकर बिना किसी को बताए अपने गांव के मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और रात्रि भर उसी पर चढ़ा रहा। जानकारी पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया और उसे नीचे उतारने के लिए काफी समझाया। जिस पर श्रीनिवास ने पहले जाति प्रमाण जारी होने के बाद ही नीचे आने की बात कही। मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रदीप कुमार ने प्रमाण पत्र जारी करके नीचे उतारा।
तहसीलदार प्रदीप कुमार ने बताया है कि उन्हें प्रमाण पत्र की शिकायत मिली जिस पर उन्होंने शिकायत की जांच कर निस्तारण करने के आदेश दिए। लेकिन अब वह बिना बताए टॉवर पर चढ़ गया सो दूसरे लेखपाल को भेजकर उसका प्रमाण पत्र जारी करके सकुशल नीचे उतार लिया है। वहीं प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में देरी होने की जांच पड़ताल कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले लेखपाल पर उचित कार्रवाई की जाएगी।