समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ जिलाअध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने मनाया* 

*समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ जिलाअध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने मनाया*

 

जौनपुर/ब्यूरो अरुण कुमार दूबे

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बडे़ धूमधाम के साथ जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव की अगुवाई में पूजा हवन कर मनाया गया विश्वकर्मा पूजा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा ने कहा भगवान विश्वकर्मा को हिन्दू मान्यताओं और ग्रंथो के अनुसार निर्माण एंव सृजन का देवता माना गया है। ऐसा माना गया है कि सोने की लंका का निर्माण इन्होंने किया था। भारतीय संस्कृति और पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को यंत्रों का अधिष्ठाता और देवता माना गया है उन्हें हिन्दू संस्कृति में यंत्रों का देव माना गया है।भगवान विश्वकर्मा को सुख सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनेक यंत्रों व शक्ति संपन्न भौतिक साधनों चरमोत्कर्ष को प्राप्त करता रहा। प्राचीन शास्त्रों में वैमानिक विद्या नवनिर्माण यंत्र निर्माण विद्या आदि का भगवान विश्वकर्मा ने उपदेश दिया है माना जाता हैं कि प्राचीन समय में स्वर्ग लोक लंका, द्वारिका, हस्तिनापुर जैसे कई नगरों के निर्माणकर्ता भी भगवान विश्वकर्मा ही किए थें। भगवान विश्वकर्मा के अनेक रूप बताए गये है उन्हें कहीं पर दो बाहु कही चार, कही पर दस बाहुओं तथा एक मुख, और कहीं पर चार मुख व पंचमुखी के साथ भी दिखाया गया है आज भगवान विश्वकर्मा के जंयती पर ये संकल्प लेने की जरुरत है कि देश की पुराने परंपराओं को खत्म करने वाली भाजपा सरकार को देश से ऊखाड़ फेंकने की जरूरत है। पूजा समारोह में मुख्य रूप से हिसामुद्दीन शाह, राकेश मौर्या, हीरालाल विश्वकर्मा, सोचन राम विश्वकर्मा, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी राजन यादव दीपचंद राम, श्रवण जयसवाल, राधेश्याम विश्वकर्मा, लालजी विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, पूनम मौर्या, गुलजीत विश्वकर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा, सुभाष पाल, अविषेक यादव, विकास यादव, धर्मेंद्र सोनकर, जगदीश विश्वकर्मा, सोनी यादव, शबनम नाज, आशीष विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, प्यारे लाल विश्वकर्मा कमलेश निषाद आदि। लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें