
*लोकपाल मनरेगा प्राप्त शिकायतों की स्थलीय जांच में गतिशीलता*
सीतापुर लोकपाल मनरेगा डा0 अरविन्द प्रताप सिंह यादव ने सीतापुर के विकास खण्ड पहला की ग्राम पंचायत मुदरी दिल्ली आगरा में महिला मेट को कार्य न दिये जाने व मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत के क्रम में स्थलीय जांच की, जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती रामजानकी, प्रधान प्रतिनिधि श्री कालीचरण, शिकायतकर्ता महिला मेट श्रीमती रेखा यादव पत्नी उमाशंकर व उपस्थित ग्रामवासी गण ने अपने अपने बयान दिये मौके पर स्थलीय जांच भी करायी लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित नही हुआ ठीक इसी प्रकार दूसरी ग्राम पंचायत कण्डौरा की स्थलीय जांच मनरेगा कार्याे की गयी, जिसमें शिकायतकर्ता मो० फारूक सूचना देने के बाद भी स्थलीय जांच में मौके पर नहीं आया जिसके लिए लोकपाल मनरेगा द्वारा कई बार उसके मो० नम्बर 9648580844 पर संपर्क करने पर प्रयास किया लेकिन मोबाइल नम्बर न मिलने पर शिकायतकर्ता के घर पर पहुंचकर संपर्क किया तो वह गांव की एक बाग में चारपाई पर लेटा मिला शिकायत का स्थलीय जांच में न आने का कारण पूछने पर मो० फारूक स्पष्ट कुछ भी नही बताये और एक चक्रमार्ग पटाई की जांच शेष बची थी जिसमें लोकपाल मनरेगा के कहने पर स्थलीय जांच मौके पर साथ मे रहकर करायी जिसमे ग्राम पंचायत तकनीकी सहायक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम वासी गण उपस्थित रहे और अपने-अपने बयान दिये मो० फारूख ने अपने बयान में लिखा कि शेष बयान आपके कार्यालय में दिनांक 27.8.2022 को दूंगा ठीक इसी प्रकार तीसरी ग्राम पंचायत नरापुर में शिकायतकर्ता के साथ मनरेगा कार्यों की शिकायत क्रम में स्थलीय जांच की गयी और महिला मेट के चयन में उपस्थित ग्रामवासियों ने बताया कि प्रधान ने अपनी बहू व भाई की बहू का चयन किया प्रधान ने स्वीकार किया और बताया कि इस समय हमारी ग्राम पंचायत में अन्य कोई समूह नही थे जिसको ग्रामवासियों ने गलत बताया इसी पंचायत की स्थलीय जांच में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था न होने की शिकायत प्राप्त हुई, जिसकी मौके पर ही लोकपाल मनरेगा ने जांच की जिसकी स्थलीय जांच में उपरोक्त शिकायत सत्य मिली जिसमें गंदगी भरी थी। बिजली बोर्ड उखड़े हुए थे शौचालयों महीनों से बंद सालग रहा था शौचालय से सम्बन्धित कोई भी कर्मचारी मौके पर नही मिला। ग्रामवासियों ने अव्यवस्था निदान की मांग की लोकपाल मनरेगा डा० अरविन्द प्रताप सिंह यादव ने निष्पक्षता के साथ जांच की और सम्बन्धित पंचायत के अधिकारी कर्मचारी के दोषी पाये जाने पर मनरेगा के नियमानुसार मनरेगा कार्यवाही करने को कहा मनरेगा से सम्बन्धित भ्रष्टाचार कार्य की शिकायत कोई भी कोई भी नागरिक मो0नं0 9452309610 पर सम्पर्क कर विकास भवन कमरा नम्बर 102 में अपनी लिखित शिकायत कर न्याय पा सकता है।