
एसडीएम न्यायालय में हाजिर नही आते आरोपी
कुलदीप मिश्रा
मिश्रित /सीतापुर थाना मछरेहटा के ग्राम निवासी अनूप कुमार पुत्र शिवचरन ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि गांव के ही निवासी आरोपी अशोक कुमार पुत्र राम भजन व अन्य सहयोगियों ने एक राय होकर पीड़ित से मार पीट कर दिया था । इस मार पीट के दौरान उसके पिता के सर में काफी चोटें आई थी । थाना मछरेहटा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध वास्तविक कार्यवाही न करके दोनों पक्षों पर धारा 107 /16 की कार्यवाही करके मांमले को रफा-दफा कर दिया । पीड़ित प्रत्येक पेशी पर न्यायालय उपजिलाधिकारी के यहां उपस्थित आता है । जबकि आरोपी किसी भी तारीख पर पर उपस्थित नहीं आते हैं । और पीड़ित को देखते ही फत्तियां कसते हैं । कि हमारा उपजिलाधिकारी से लेकर ऊपर तक जुगाड़ है । इस लिए हम कभी तारीख पेशी पर नहीं जाएंगे । जिसको जो करना हो वह कर ले । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सभी आरोपियों को पेशी पर हाजिर बुलाए जाने की मांग की है ।