
2003 की मतदाता सूंची में नाम गलत होने से एसआईआर फार्म भरने में हो रही परेसानी
नैमिष टुडे/सवाददाता
मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र मिश्रित में वर्तमान समय नई वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए एस आई आर फार्म भराए जा रहे हैं । परंतु यह फार्म 2003 की मतदाता सूची से जोड़कर भराए जा रहे हैं । जिससे लग भग तहसील क्षेत्र के 50 प्रतिशत मतदाताओं के नाम 2003 की सूंची में नहीं है । अगर है भी तो जादातर नाम या वल्दियत गलत है । 2003 में बीएलओ व्दारा महिलाओं के नाम आधार कार्ड से न लेकर मनमाने तरीके से लिख दिए गए हैं । जिससे महिला मतदाता काफी परेशान चल रही है । उनसे अधिकारियों द्वारा मायके की रिपोर्ट क्रम संख्या भाग संख्या आदि पूंछी जा रही है । लेकिन तमांम ऐसी महिलाए है । जो निरक्षर है और उनके माइके में कोई जीवित भी नही है । जिससे वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं । इन महिला मतदाताओं का आरोप है । कि जैसे ही वह 18 साल की उम्र पार की थी । तभी उनके माता-पिता ने शादी कर दी थी । जिससे उनका नाम मायके की मतदाता सूची में हो पाना संभव नहीं है । बहुत महिलाओ का नाम तो 2003 की सूची में है । लेकिन बीएलओ द्वारा मनमाने तरीके से उनका नाम सूची में गलत लिख दिया गया है । जिससे वह एस आई आर फार्म भरने से पूरी तरह वंचित चल रही हैं । जब कि 2003 की मतदाता सूंची में नाम गलत होने के कारण 2013 की मतदाता सूंची आधार कार्ड से संशोधित की गई थी । परन्तु निर्वाचन अधिकारी 2013 की संशोधित मतदाता सूची मानने से इनकार कर रहे है । फिलहाल 2003 की सूची के आधार पर 50 प्रतिशत से अधिक महिला और पुरुषो के कहीं नाम गलत है । तो कहीं वल्दियत गलत होने के कारण एस आई आर फार्म भरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।