
राज्य स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, 550 से अधिक दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
लखनऊ। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में दिनांक 29–30 जनवरी, 2026 को राज्य स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जनपद लखनऊ में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, सुभाष चन्द शर्मा जी द्वारा किया गया।
उद्घाटन अवसर पर प्रमुख सचिव महोदय ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का विधिवत आरंभ किया तथा प्रतिभागी दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन, समर्पण एवं सामाजिक सहभागिता का सशक्त माध्यम है। दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा खेल के मैदान में दिखाई जाने वाली जिजीविषा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और अधिक व्यापक, समावेशी एवं सुविधासंपन्न बनाया जाए, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांग प्रतिभाओं को मंच मिल सके।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए 550 से अधिक दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में श्रवण बाधित (HI), दृष्टिबाधित (VI) तथा अन्य श्रेणियों के प्रतिभागियों के लिए एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर दौड़), लॉन्ग जंप, शॉटपुट, कबड्डी, खो-खो, टग ऑफ वॉर, शतरंज सहित अनेक खेल स्पर्धाएँ आयोजित की गईं। सभी स्पर्धाएँ निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार अनुशासित एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई गईं।
प्रतियोगिता स्थल विशेष राजकीय विद्यालय एवं शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय मोहन रोड, लखनऊ में खिलाड़ियों की सुविधा, आवास, भोजन, चिकित्सा सहायता एवं परिवहन की समुचित व्यवस्था की गई। आयोजन के दौरान खेल समन्वयकों, तकनीकी अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभागियों को निरंतर सहयोग प्रदान किया गया, जिससे प्रतियोगिता सुचारु रूप से संचालित हो सकी।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं की पहचान का सशक्त मंच बनी, बल्कि दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान, सामाजिक समावेशन एवं मुख्यधारा में सक्रिय सहभागिता को भी मजबूती प्रदान करने वाली सिद्ध हुई।
आयोजक:
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।