
कुतुबनगर कम्पोजिट विद्यालय में हो रहा अमानक निर्माण सामग्री से कार्य
नैमिष टुडे/सवाददाता
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत कुतुबनगर के पूर्व माध्यमिक कंपोजिट विद्यालय में एमडीएम सेड का अमानक निर्माण सामग्री से प्रधान प्रतिनिधि व्दारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है । प्रांकलन बोर्ड भी मौके पर नहीं लगाया गया है । जिससे नवनिर्मित होने वाले इस सेड की अनुमानित लागत और मानक का पता नही चल रहा है । इस निर्माण कार्य में पुराने लिंटर आदि के साथ पहले से लगी पुरानी ईंटों को तोड़कर नीचे गिट्टी डालने का गैर मानक कार्य किया गया है । जिससे संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान प्रतिनिधि की मिली भगत साबित हो रही है । यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए स्थलीय निरीक्षण कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।