देश में ठंड की विदाई की उम्मीद पर एक बार फिर पानी फिरने जा रहा है। मौसम विभाग ने इस बार जो अलर्ट जारी किया है

देश में ठंड की विदाई की उम्मीद पर एक बार फिर पानी फिरने जा रहा है। मौसम विभाग ने इस बार जो अलर्ट जारी किया है

सहारनपुर/नैमिष टुडे
देश में ठंड की विदाई की उम्मीद पर एक बार फिर पानी फिरने जा रहा है। मौसम विभाग ने इस बार जो अलर्ट जारी किया है, वह टेंशन बढ़ाने वाला है। आईएमडी के मुताबिक 22 से 25 जनवरी के बीच यूपी, हिमाचल के साथ 9 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 50 की रफ्तार से तेज आंधी चलने की भी संभावना है। इस भारी बारिश के चलते उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में तापमान में कमी देखी जाएगी। सुबह के समय घने कोहरे के चलते यात्रा करने में परेशानी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं देश के अन्य राज्यों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा…

मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 25 जनवरी के दौरान हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलने का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक 20 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में बिजली कड़कने के साथ बारिश मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं। 22 से 24 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें