
इफ्फको केंद्र महमूदाबाद पर किसानों की समस्याएं गहराई, छाया और मूलभूत सुविधाओं का अभाव
नैमिष टुडे/संवाददाता
महमूदाबाद, सीतापुर
नवीन गल्ला मंडी स्थित इफ्फको केंद्र महमूदाबाद के हालात बदतर हो चुके हैं। हाल ही में हुए निरीक्षण में केंद्र पर भीषण गंदगी, छाया की व्यवस्था का अभाव और किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी साफ तौर पर देखने को मिली। हालात ऐसे हैं कि केंद्र पर एक भी पेड़ तक मौजूद नहीं है, जिससे किसानों को कड़ी धूप और भीषण गर्मी में घंटों खाद के लिए लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है।
निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव से गंदगी के निस्तारण हेतु कीटनाशक छिड़काव कराया गया। वहीं अनुपस्थिति में वरिष्ठ सहयोगी अखिलेश गुप्ता, मोहम्मद अहमद, उत्कर्ष सिंह वर्मा और शरद मिश्रा ने केंद्र पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों से समाधान की बात की।
स्व. महेंद्र सिंह वर्मा मेमोरियल ट्रस्ट, पोखरा कलां की ओर से केंद्र पर छाया की अस्थायी व्यवस्था कराई गई। साथ ही किसानों के बीच पानी, बिस्कुट आदि वितरित कर उन्हें राहत पहुंचाई गई।
वर्तमान समय में पूरे सीतापुर जनपद में डीएपी, एनपीके और पोटाश जैसी खादों का भीषण संकट बना हुआ है। साधन सहकारी समितियों, इफ्फको केंद्रों और क्रय-विक्रय केंद्रों पर खाद की पर्याप्त उपलब्धता न होने से किसान बेहाल हैं। कई किसानों को 3 से 5 दिन तक भूखे-प्यासे लाइन में लगने के बाद ही खाद मिल पा रही है।
किसानों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए सरकार से मांग की गई है कि जनपद में तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। डीएपी, एनपीके और पोटाश के आवंटन में बढ़ोतरी की जाए, खाद की कालाबाजारी पर सख्त अंकुश लगाया जाए और नकली खाद की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाई जाए।