स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

विधायक ने आशाओं के रुकने के लिए रैन बसेरे का किया वादा

नैमिष टुडे /संवाददाता
विकास मिश्रा

सांडा/सकरन सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा में 23 सितंबर 2025 को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान सेवा पखवाड़ा के पांचवें चरण के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिसवां विधायक निर्मल वर्मा के द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया तथा मुख्य अतिथि निर्मल वर्मा द्वारा आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवं टीवी के मरीजों को पोषण किट वितरित की गई साथ ही साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की भीड़ होने के बावजूद भी पत्रकार अमित अवस्थी ने रक्तदान करके शिविर की लाज रखी जिला अस्पताल से आए हुए डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में मरीज का पंजीकरण करके उनका परीक्षण किया और दवाई वितरित की तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के स्टॉल पर जाकर विधायक जी ने दीप प्रज्वलित कर स्टॉल का शुभारंभ किया पंकज सिंह अध्यक्ष महाराज नगर मंडल, अनिल सचान अधीक्षक, डॉक्टर पीसी यादव,डॉ सुनील यादव, डॉ रवि अवस्थी,डॉ आदिअंत वर्मा, बीपीएम जयंत तिवारी, प्रदीप गौड़ स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी,व अस्पताल के समस्त कर्मचारी के साथ साथ क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री व समस्त आशाओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें