
चेन स्नैचिंग का शातिर 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, अवैध तमंचा व सोना बरामद
नैमिष टुडे/संवाददाता/सीतापुर
क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी व शातिर अंतर्जनपदीय अपराधी सुनील भातू पुत्र कल्लू भातू निवासी मुरादाबाद मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से तीन सोने के गोलीनुमा टुकड़े, एक सोने की चेन, 2050 रुपये नकद, अवैध तमंचा, कारतूस और कूटरचित नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद की गई।
अभियुक्त ने पूछताछ में लखनऊ (गोमतीनगर, सुशांत गोल्फ सिटी, गुडम्बा), बाराबंकी और सीतापुर में हाल ही में महिलाओं से चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सुनील भातू के खिलाफ करीब चार दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। अभियुक्त आगरा, बरेली, अयोध्या, हरदोई, सहारनपुर, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, हापुड़ सहित कई जिलों में वांछित रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सीतापुर कोतवाली नगर में धारा 109(2) बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया।