रक्षाबंधन पर सेंट पॉल्स स्कूल की छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, सुरक्षा और विश्वास का अनूठा संदेश

ऋषभ दुबे/नैमिष टुडे

छिबरामऊ। छिबरामऊ थेकोतवाली में सेंट पॉल विद्यालय की 11वीं की छात्राएं रक्षाबंधन के अवसर पर कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी और पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनका आभार व्यक्त किया । पुलिस कर्मियों वा कोतवाली प्रभारी ने छात्रों को सुरक्षा और स्नेह का उपहार दिया। कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि वे किसी भी समस्या के लिए किसी भी समय पुलिस की सहायता ले सकते हैं बिना किसी संकोष के बिना किसी भी बात के डरे हुए पुलिस हमेशा सहायता के लिए उपस्थित रहेगी। रक्षाबंधन के कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी छात्रों को बताया कि वे 1090 नंबर महिला हेल्पलाइन नंबर आपातकालीन नंबर 112 आदि। उन्होंने बताया कि वे इन नंबरों से किसी भी प्रकार की अपनी समस्या के बारे में सहायता पा सकती‌ हैं। इन जानकारी के बाद और इस पहल के बाद पुलिस और छात्रों के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित हुए।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें