
विकास की पोल खोलता मोहारी ग्राम पंचायत का मजरा
पांच वर्षों से विकास को तरस रहे पकरिया पुरवा के रास्ते
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
सकरन/सीतापुर की ग्राम पंचायत मोहारी का मजरा पकरिया पुरवा में विकास की नई इबारत लिखते रास्ते प्रधान सचिव कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं गनेशी लाल के घर से मुन्नू लाल के घर तक लगभग आठ सौ मीटर रास्ता इतना खराब है कि ग्रामीणों का निकलना दूभर है आए दिन लोग इसमें गिर जाते है चोटिल हो जाते हैं ग्रामीणों ने बताया कई बार प्रधान से इस रास्ते के बारे में कहा जा चुका है लेकिन प्रधान जी ध्यान नहीं देते ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है गनेशी लाल, टेकराम, अनिल कुमार, रामस्वरूप, किशोरी लाल, राजबहादुर, जगमोहन लाल, राकेश कुमार, हिरंजन, मूलचंद, मुन्नालाल, संतू लाल, बंटू लाल, रणजीत सिंह आदि एक दर्जन ग्रामीणों ने शिकायत की है