
चहलारी घाट से 551 लीटर गंगाजल की भव्य कावड़ यात्रा, बिसवां पत्थर शिवाला में हुआ जलाभिषेक
नैमिष टुडे/अतुल वर्मा
बिसवां/सीतापुर
श्रावण मास के पावन अवसर पर चहलारी घाट से एक विशेष कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने 551 लीटर गंगाजल लेकर बिसवां क्षेत्र के ऐतिहासिक पत्थर शिवाला मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
भक्तों के जोश और आस्था का अद्भुत संगम इस यात्रा में देखने को मिला। केसरिया परिधान में सजे कांवड़ियों का जत्था “बोल बम” के जयकारों के साथ चहलारी घाट से निकला। लगभग 32 किलोमीटर की इस पदयात्रा में भक्ति और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला।
यात्रा संयोजकों ने बताया कि कावड़ में गंगाजल की कुल मात्रा 551 लीटर रही, जिसे समर्पित भावना से पत्थर शिवाला में चढ़ाया गया।
कावड़ यात्रा को टीम 0024 मोहित भैया, सुशील बजरंगी ,अमरीश वर्मा, नंदकिशोर जायसवाल, शुभम वर्मा ,शुभम सिंह ,विपिन यादव, विवेक कुमार, आशीष कुमार, रामू यादव ,प्रदीप वर्मा ,अर्पित वर्मा ,अर्जुन कुमार ,आर्यन, अमित वर्मा ,विवेक वर्मा अंकेश कुमार, दुर्गा यादव अरुण ,मोनू, राष्ट्रीय बजरंग दल आशुतोष वर्मा जिला अध्यक्ष और नरेंद्र कुमार जिला महामंत्री जिला सीतापुर के देखरेख में रथ यात्रा सफल हुई।