
महमूदाबाद, सीतापुर , आजाद इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, मेधावी छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित
अनुज कुमार जैन
रविवार को सदरपुर क्षेत्र के जाफरपुर कलां स्थित आजाद इंटर कॉलेज में वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 8 तक के कुल 70 मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए शील्ड, स्कूल बैग और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 91.5% अंक प्राप्त करने वाले शोभित वर्मा और कक्षा 8 में 97.14% अंक लाने वाली शालू, जिन्हें साइकिल और विशेष शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, पत्रकारों और समाजसेवियों को भी विशेष योगदान के लिए शील्ड और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शिक्षक अनुज वर्मा, मो. इस्लाम, गेंदाराम, रोहित सिंह, रहबर प्रतापगढ़ी और अरुणेश कुमार ने बच्चों को मेहनत, सच्चाई, अनुशासन और बड़ों के प्रति सम्मान का महत्व बताया। उन्होंने छात्रों को भविष्य की चुनौतियों से न डरने और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक सलीम खान और प्रधानाचार्य वकील खान ने आए हुए मुख्य अतिथियों, अभिभावकों और विशिष्ट व्यक्तियों को शील्ड और माला भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय शिक्षा जगत में एक सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार देखने को मिला।