प्रतापगढ़ , शुभ कार्य दिवस पर भगवान के मंदिर में अवश्य जाएं:– धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास

प्रतापगढ़ , शुभ कार्य दिवस पर भगवान के मंदिर में अवश्य जाएं:– धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास

प्रतापगढ़ भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा से 12 जुलाई 2025 को दास एवं दासी के पाणि ग्रहण संस्कार की 53 वीं वर्षगांठ पर श्री जगन्नाथ पुरी में परम पूज्य गुरुदेव नारायण श्री श्री 1008 स्वामी श्री इंदिरा रमणाचार्य पीठाधीश्वर श्री जियर स्वामी मठ श्री जगन्नाथ पुरी ने दास एवं दासी को अंगवस्त्रम और भगवान श्री जगन्नाथ जी का महाप्रसाद देकर आशीर्वचन प्रदान करते हुए दास एवं दासी के मंगलमय में जीवन की कामना किया।

दास और दासी तथा पुत्र विश्वम प्रकाश पांडे और पुत्रवधू इंजीनियर पूजा पांडे के साथ पुनः वापस रामानुज आश्रम प्रतापगढ़ पहुंचे। सांय काल डॉक्टर अवंतिका डॉक्टर विवेक पांडे डॉ अंकिता पांडे इं पूजा पांडे एवं छोटेलाल सरकार ने दास एवं दासी के पाणि ग्रहण संस्कार पर एक सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर आपने कहा कि जन्मोत्सव पर पाणि ग्रहण संस्कार की वर्षगांठ पर या अन्य किसी शुभ कार्य का जब भी आयोजन करें भगवान के मंदिर में जरूर जाएं। भगवान का दर्शन करें कुछ देर मंदिर में बैठें ब्राह्मण को दान करें। तुलसी को दीपदान करें उस दिन शराब मांस का सेवन न करें गरीबों को दान दें। ऐसा करने से आपका जीवन सदा मंगलमय रहेगा।

भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा से आप शुभेच्छुओं ने दास एवं दासी को फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर आशीर्वचन प्रदान किया। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत-बहुत मंगल कामनाएं। ठाकुर जी की कृपा सदा आप एवं आपके परिवार पर बनी रहे दास एवं दासी की भगवान श्री जगन्नाथ जी से यही प्रार्थना है।

दासानुदास ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास दास एवं नारायणी रामानुजासी

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें