महमूदाबाद, सीतापुर , श्रावण मास में निकलेगी भव्य काँवड़ यात्रा, महाकालेश्वर मंदिर में होगा जलाभिषेक

महमूदाबाद, सीतापुर , श्रावण मास में निकलेगी भव्य काँवड़ यात्रा, महाकालेश्वर मंदिर में होगा जलाभिषेक

अनुज कुमार जैन

पवित्र श्रावण मास के अवसर पर महमूदाबाद में सोमवार को भव्य काँवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। काँवड़ यात्रा का शुभारंभ परमहंस बाबा मंदिर से होकर मां संकटा देवी मन्दिर स्थित महाकालेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के साथ सम्पन्न होगा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

परमहंस बाबा मंदिर काँवड़िया संघ के अध्यक्ष आञ्जनेय आशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहली काँवड़ यात्रा है जो महमूदाबाद क्षेत्र में इतनी भव्यता के साथ निकाली जा रही है। यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है तथा आसपास के गांवों में बैठकें कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया गया है।

यात्रा सोमवार सुबह 9 बजे परमहंस बाबा मंदिर से प्रारंभ होगी, जो ठाकुरपुर, मोतीपुर चौराहा, रामकुंड चौराहा, बजाजा चौराहा, चिकमंडी चौराहा होते हुए महाकालेश्वर महादेव मंदिर, मां संकटा देवी मंदिर पहुंचेगी। यहां शिव भक्त जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लेंगे।

श्रद्धालुओं और आयोजकों की ओर से सुरक्षा, साफ-सफाई और जल सेवा की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय प्रशासन से भी सहयोग का अनुरोध किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

यह काँवड़ यात्रा क्षेत्र में धार्मिक चेतना और आस्था का प्रतीक बनेगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें