
सीतापुर , किसान नेता द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से जिला अधिकारी को भेजा गया ज्ञापन
नैमिष टुडे संवाददाता
एसपी शुक्ला सीतापुर,किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा संयोजक ने जिलाधिकारी सीतापुर एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग सीतापुर , व्हाट्सएप के माध्यम से ज्ञापन सौंप,महोली कैम्मा फीडर के अंतर्गत आ रहे हैं गांव सेमोरा में 4 दिनों से ट्रांसफार्मर फुका हुआ था हमने जई,एसडीओ,जिम्मेदार अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा ट्रांसफार्मर 25kv का लगाया गया था जबकि वहां पर भार क्षमता 63 kv की है लेकिन कार्यालय में भार क्षमता में वृद्धि ना हो पाने के कारण बार बार ट्रांसफार्मर 25 kv का ट्रांसफार्मर लगाया जाता हैं, और लोड ज्यादा होने के कारण 2से 3दिन में ट्रांसफार्मर फुक जाता है , किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा का आपसे निवेदन है, आज दिनांक 9/7/2025 तक यदि क्षमता वृद्धि बढ़कर 63 कवि का ट्रांसफार्मर गांव में नहीं लगा तो कल दिनांक 10/7.2025 को अधीक्षण अभियंता सीतापुर का घिराव संगठन एवं पीड़ित उपभोक्ताओं द्वारा किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारियों की होगी, सूचना सेवा प्रेषित