आगरा , संजय प्लेस के पार्किंग ठेके पर बोलीं मेयर- मैंने तो मई में ही निरस्त करने को लिखा था, पर अधिकारियों ने लापरवाही की

आगरा , संजय प्लेस के पार्किंग ठेके पर बोलीं मेयर- मैंने तो मई में ही निरस्त करने को लिखा था, पर अधिकारियों ने लापरवाही की

विष्णु सिकरवार

आगरा। आगरा शहर के संजय प्लेस में पार्किंग ठेकेदार की मनमानी और उत्पीड़न से त्रस्त नागरिकों को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। नगर निगम ने 26 पार्किंग ठेकों को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने फैसला लिया है। लेकिन इस फैसले को लेकर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने निगम प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि समय रहते उनके निर्देशों का पालन कर लिया होता, तो लोगों को यह दिन नहीं देखना पड़ता।

संजय प्लेस के पार्किंग ठेके पर बोलीं मेयर- मैंने तो मई में ही निरस्त करने को लिखा था, पर अधिकारियों ने अनसुना किया

मई में ही दिए थे कार्रवाई के निर्देश।

महापौर ने साफ किया कि नौ मई 2025 को ही उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को संजय प्लेस में बांके बिहारी कंस्ट्रक्शन द्वारा अवैध वसूली की शिकायतों के आधार पर तत्काल ठेका निरस्त करने और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह निर्णय बहुत विलंब से तब लिया गया जब विगत दिवस बवाल हो गया।

महापौर ने अफसोस जताते हुए कहा, यदि मई में ही निगम अघिरापी हरकत में आ जाते तो यह स्थिति नहीं बनती और शहर के व्यापारी, नागरिक और पार्षदों को बार-बार शिकायतें नहीं करनी पड़तीं। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम के अधीन संचालित सभी पार्किंग ठेकों की अब समीक्षा की जाएगी और जहां कहीं भी अनियमितता पाई गई, सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि संजय प्लेस में बांके बिहारी कंस्ट्रक्शन द्वारा ठेके की आड़ में की जा रही मनमानी वसूली और झगड़ों की खबरें लंबे समय से सामने आ रही थीं। व्यापारी, स्थानीय निवासी और जनप्रतिनिधि लगातार अवैध पार्किंग हटाने की मांग कर रहे थे। महापौर द्वारा भेजे गए पत्र के बावजूद अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें