
सीतापुर , ग्रीन बेल्ट में अवैध प्लाटिंग की होगी जांच, वृक्षारोपण को दी जाएगी प्राथमिकता: विकास हिन्दू
अनुज कुमार जैन
हाल ही में भारत सरकार की पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद में उत्तर प्रदेश से सदस्य बनाए गए विकास हिन्दू ने ग्रीन बेल्ट की अवैध प्लाटिंग और पौधरोपण के रखरखाव को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून सत्र के दौरान वृक्षारोपण उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही वृक्षों की देखरेख और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
विकास हिन्दू ने कहा कि सरकारी स्तर पर हर वर्ष वृक्षारोपण होता है, लेकिन पौधों के रखरखाव की अनदेखी के कारण वे पौधे पेड़ बनने से पहले ही नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि वे विभिन्न विभागों से जानकारी जुटाकर एक समन्वित योजना बनाएंगे, जिससे पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कई ग्रीन बेल्ट और फल पट्टी के नाम पर आरक्षित भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। ऐसे मामलों की जांच कराई जाएगी और जहां भी अनधिकृत प्लाटिंग की गई है, वहां दोबारा वृक्षारोपण कराया जाएगा। साथ ही, संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर ऐसे मामलों पर प्रभावी रोक लगाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
विकास हिन्दू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को जन आंदोलन में बदलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल भावनात्मक जुड़ाव पैदा करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए वे स्कूलों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन को जोड़कर एक व्यापक वृक्षारोपण अभियान शुरू करेंगे।
उन्होंने अपील की कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हर नागरिक आगे आए ताकि आने वाली पीढ़ियों को ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से बचाया जा सके।