
कन्नौज , पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, विनोद कुमार ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये की घोषणा की
ऋषभदुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे को कुछ बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली तो वह सुबह 3 बजे नदसिया तिराहे के पास संदिग्धों की तलाश में खड़े हो गए। कुछ देर बाद एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और अनौगी की ओर बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो फिर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। इस दौरान बाइक फिसल कर गिर गई और फिर बदमाश पैदल भागने लगे। मुठभेड़ के दौरान एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। जिसके बाद पुलिस ने एक साथी समेत उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश ने 16 दिन पहले मलिकपुर में एक किसान से रुपए लूट लिए थे। ये घटना उसने कबूल की है। एसपी विनोद कुमार ने पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
पूछताछ में एक बदमाश ने अपना नाम बाबुद्दीन पुत्र नजीरुद्दीन निवासी नौरंगाबाद थाना रूरा, जनपद कानपुर देहात बताया। जबकि दूसरे ने अपना नाम रूस्तम पुत्र सरवर अली निवासी आनन्द नगर थाना रावतपुर जनपद कानपुर नगर बताया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बाबुद्दीन के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
10 जून को की थी लूट
बदमाश बाबुद्दीन ने 10 जून को गुरसहायगंज कोतवाली
क्षेत्र के मलिकपुर कस्बे में अपने एक अन्य साथी शरीफ पुत्र
रज्जाक के साथ मिलकर लूट की थी। बदमाशों ने जहांगीरपुर
गांव निवासी किसान लंकुश से 81 हजार रुपए छीन लिए थे।
बताया गया कि किसान लंकुश ग्रामीण बैंक मलिकपुर में पैसा
जमा करने जा रहा था, तभी उसके साथ लूट हो गई। जिसके
खुलासे के लिए गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस लगी हुई थी।