
आगरा , संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की दी जानकारी , सफाई कराने और दवा छिड़काव के दीये निर्देश
विष्णु सिकरवार
आगरा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय में प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत दीपक चाहर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉक्टर अमित किशोर शर्मा ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। बताया कि माह जुलाई में जलभरा और कूड़ा, करकट इकट्ठा होने तथा गंदगी से विभिन्न प्रकार के संचारी रोग मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू जैसी भयंकर बीमारियां फैलने की संभावना होती है। इनसे बचाव के लिए गांव में जलभराव न होने दें। समय-समय पर साफ सफाई कराते रहें तथा दावाओं का छिड़काव और फॉगिंग कराते रहें। जिससे इन संचारी रोग रोगों की भयंकर बीमारियों बचाव किया जा सके।
बैठक में प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत दीपक चाहर, डॉ गंभीर सिंह चाहर, प्रताप सिंह, नारायण सिंह, विजयपाल सिंह, संतोष कुमार, हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, संगीता देवी, सचिव महेश चौधरी, राकेश परिहार, गौरव धाकड़, हरवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, नीरज भगौर, महीपाल सिंह, बंटी, नवीन कुंतल आदि लोग मौजूद रहे।