
बिसवां /सीतापुर , शादी समारोह में हुई युवक की पिटाई इलाज के दौरान
मौत मरने से पहले सर्वेश ने बताए आरोपियों के नाम
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
बिसवां /सीतापुर कोतवाली बिसवां के मढ़िया सेमरी गांव में सर्वेश पुत्र प्रकाश भार्गव उम्र 30वर्ष 25 अप्रैल को गांव में ही एक शादी समारोह में गया था जहां पर गांव के ही संदीप पुत्र नरेश,छोटू पुत्र नरेश,राहुल पुत्र विनोद,कैलाश पुत्र सालिक आदि 6–7 लोगों ने मिलकर मामूली विवाद में सर्वेश की लात घूंसो से मार मार कर अधमरा कर दिया और वहीं तालाब के पास फेंक दिया गांव वालों ने जब देखा तो इसकी सूचना घर वालों को दी घर वाले तुरंत वहां गए जहां पर सर्वेश बेहोशी की हालत में पड़ा मिला मृतक के पिता ने इसकी सूचना बिसवां थाने में दी पुलिस ने चोटिल सर्वेश को जिला अस्पताल भेजवा दिया जहां से उसको ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया आज 26/6/2025 को उसकी मौत हो गई प्रकाश बहुत ही गरीब है जो बिसवां में रिक्शा चलाता है और सर्वेश प्रकाश का इकलौता पुत्र था पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा भी दर्ज किया था सर्वेश ने मरने से पहले अपना ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए सारी घटना और आरोपियों के नाम बताए थे मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी मौके पर बिसवां थाने की पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उपनिरीक्षक बिसवां कल्याण सिंह ने बताया कि आरोपियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज है बाकी की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।