आगरा , चार महीने से लापता नाबालिग की बरामदगी और एसीपी की भूमिका की जांच की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा 

आगरा , चार महीने से लापता नाबालिग की बरामदगी और एसीपी की भूमिका की जांच की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा 

विष्णु सिकरवार

आगरा। थाना जगनेर क्षेत्र के गांव से 28 फरवरी को अगवा की गई नाबालिग बच्ची की बरामदगी और इस मामले में एसीपी इमरान अहमद की भूमिका की जांच की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने पुलिस कमिश्नर आगरा को ज्ञापन सौंपा।

परिजनों का आरोप है कि बच्ची को सरेंधी गांव निवासी अमन उस्मानी बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार थाना खेरागढ़, एसीपी कार्यालय, महिला आयोग और स्थानीय नेताओं से लगातार गुहार लगा रहा है, लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन देकर लौटा दिया गया।

परिजनों का कहना है कि एसीपी इमरान अहमद की कार्यप्रणाली पक्षपातपूर्ण रही। पहले तो तहरीर लेने में आनाकानी की गई, बाद में तहरीर ली भी गई तो उसमें से मुख्य आरोपियों के नाम हटा दिए गए। आरोप है कि थाने बुलाकर भी सिर्फ खानापूर्ति की गई और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

15 जून को पीड़ित परिवार ने जनसंख्या समाधान फाउंडेशन से संपर्क किया, जिसके बाद संगठन की टीम ने पीड़िता के घर जाकर पूरी जानकारी ली और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

सोमवार को संगठन के पदाधिकारी पीड़ित परिवार को साथ लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी को विशेष टीम बनाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।

डीसीपी ने भी तत्परता दिखाते हुए आईटी और पुलिस टीमों को सक्रिय कर बच्ची की जल्द बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

संगठन और पीड़ित परिवार ने पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया पर संतोष जताया, लेकिन चेतावनी दी कि यदि सात दिन में बच्ची बरामद नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन और थाना घेराव जैसे कदम उठाने को बाध्य होंगे।

इस दौरान ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में संगठन के जिलाध्यक्ष सुदामा सिंह छौंकर, उपाध्यक्ष हर्ष शर्मा, भूरा सोलंकी, सत्यवीर सोलंकी, सुरेश बाबू, अजय हिन्दुस्तानी, अनिल कुमार एस एम, लल्लू प्रधान, उदयवीर सिंह, लवकुश ठाकुर, सन्नी, कालू भगत सहित पीड़ित परिवार के सदस्य शामिल रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें