
आगरा , बैमन गांव का सड़क मार्ग गड्ढों में तब्दील जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से ग्रामीण परेशान
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी लोक सभा एवं विधानसभा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव बेमन की सड़क लगभग पांच वर्षों से बदहाल स्थिति में पड़ी है। सड़क में इतने गहरे गड्ढे हैं कि राहगीरों का उक्त मार्ग से पैदल गुजरना भी जोखिम भरा है। सड़क मार्ग में गहरे गड्ढों की वजह से सड़क मार्ग से गुजरना जानलेवा साबित हो रहा है।
हैरानी की बात है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी ना तो लोक निर्माण विभाग और नहीं जनप्रतिनिधियों ने बदहाल सड़क का हाल जानना मुनासिब समझा है।आक्रोशित ग्रामीणों ने अखंड भारत परशुराम सेना के साथ मिलकर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है यदि दस दिन के अंदर शासन प्रशासन ने उक्त समस्या का कोई हल नहीं निकाला तो आक्रोशित जनता सड़क पर उतरेगी। इस दौरान प्रमुख रूप से
प्रदेश अध्यक्ष अवधेश शर्मा ,पंडित शिवकुमार रावत ,बंटू चाहर,
सत्तो चाहर,जनक सिंह चाहर ,पप्पू चाहर,बीनू चौधरी ,सतीश ,शिशुपाल कटरा ,पुरुषोत्तम वशिष्ठ ,
डवोकेट भूदेव वशिष्ठ
आदि ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया।