सीतापुर  , गुरुकुल विद्या पीठ पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में शुरू हुई 5वीं यूपी स्टेट जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स सेवन-ए-साइड चैंपियनशिप

सीतापुर  , गुरुकुल विद्या पीठ पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में शुरू हुई 5वीं यूपी स्टेट जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स सेवन-ए-साइड चैंपियनशिप

श्रीमती पूनम मिश्रा ने किया शुभारंभ, छह जिलों की टीमें ले रही हैं भाग

अनुज कुमार जैन

मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में रविवार को 5वीं यूपी स्टेट जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स सेवन-ए-साइड चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन गुरुकुल विद्या पीठ पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल विद्या पीठ की सह पीठाधीश्वर श्रीमती पूनम मिश्रा ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सीतापुर, लखनऊ, बनारस, सहारनपुर, मेरठ और लखीमपुर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के ठहरने व भोजन आदि की समस्त व्यवस्थाएं नैमिषारण्य तुलसीपीठ के पीठाधीश्वर साकेत मिश्रा द्वारा आदवन पैलेस में कराई गई हैं।

इस मौके पर गुरुकुल विद्या पीठ पब्लिक स्कूल के हेड ऑफ स्कूल अमित केसरवानी, उत्तर प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट अमित कुमार डे, स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री नीरा मिश्रा, टीम कोच ज्योति रावत, मनोज कुमार व अनिरुद्ध तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

साकेत मिश्रा ने इस अवसर पर घोषणा की कि गुरुकुल विद्या स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण कार्य प्रगति पर है और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एकेडमी सीतापुर के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी।

खेल प्रेमियों और प्रतिभागी खिलाड़ियों में टूर्नामेंट को लेकर भारी उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की ओर से समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें