
सीतापुर, टेंपो व कार की आमने-सामने टक्कर में सात लोग घायल
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
जिला सीतापुर के थाना बिसवा क्षेत्र के सरैया सानी के पास कार गाड़ी नंबर Up 32DK 6394 है व टेंपो की आमने-सामने भीषण एक्सीडेंट होने की वजह से टेंपो में सवार करीब 7 लोग गंभीर रूप से हुए घायल वहीं पर मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 108 एम्बुलेंस को फोन कर तुरंत 108 एंबुलेंस यूपी 32EG 6734को बुलवाया और घायल लोगों को 108 एंबुलेंस EMT अभिषेक सिंह व पायलट संजय कुमार की सूझबूझ से तुरंत ही घायलों को 108 एम्बुलेंस व 102 में बैठाकर तुरंत ही बिसवा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया 108 एंबुलेंस वालों ने बताया कि हमारे पास लखनऊ से जैसे ही फोन आता है हम तुरंत ही अपनी 108 एंबुलेंस लेकर तुरंत ही 6 या 7 मिनट के अंदर मरीज के पास पहुंचते हैं और सेवा देने का काम करते है।