सीतापुर सकरन ,का युवक हरियाणा से हुआ लापता 

सीतापुर सकरन ,का युवक हरियाणा से हुआ लापता 

नैमिष टुडे संवाददाता 

विकास मिश्रा 

सकरन (सीतापुर) हरियाणा से सीतापुर अपने घर के लिए निकला युवक संदिग्ध परिस्थित में लापता परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है |

रेउसा थाना क्षेत्र के कौवाबाग भिठनाफर्र गांव निवासी प्रदीप कुमार (22) पुत्र मोतीलाल हरियाणा के हिसार जिले के शिवानी थाना क्षेत्र के चौधरी वास स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था प्रदीप कुमार 6 जून की साम 4-30 बजे रोडवेज बस से सीतापुर के लिए निकला था रात 9 बजे तक परिजनों से उसके मोबाइल नम्बर 7054973545 पर बात होती रही उसके बाद उसका फोन बंद हो गया सुबह तक जब प्रदीप घर नही पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई तब परिजन उसकी तलाश में सीतापुर रोडवेज बस स्टेशन से पूंछतांछ करते हुए हरियाणा तक गए लेकिन प्रदीप का कहीं पता नही चल सका प्रदीप के परिजनों ने हरियाणा के शिवानी थाने पर प्रदीप के गायब होने की तहरीर दी है दस दि बीत जाने के बाद प्रदीप का पता न चल पाने के कारण परिजन काफी परेशान हैं |

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें