
कन्नौज , के एक युवक ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर भारत के खिलाफ अवैध पोस्ट की
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज।सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया तुला गांव का है। एक युवक ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर भारत के खिलाफ विरोध में अवैध पोस्ट की। कन्नौज जिले के एक गांव के रहने वाले मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ विरोधी पोस्ट की। जिसकी शिकायत गांव की एक युवक ने पुलिस से कर दी पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
सौरिख के गांव नगरिया तुला के रहने वाले इरशाद का बेटा हारून खान खडनी में रहता है। अहमदाबाद में प्लेन क्रैश होने के 1 दिन बाद उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसने हिंदुस्तान मुर्दाबाद लिख दिया। जिसको लेकर सौरिख बा आसपास के लोगों में नाराजगी दिखाई दी। इस मामले को लेकर खडिनी निवासी विनय शाक्य ने सौरिख थाना पुलिस को हारून खान के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हारून खान को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर पिता इरशाद का कहना है। की बेटे ने क्या लिखा है। मुझे नहीं पता पर बेटे ने देश के खिलाफ अगर कुछ गलत लिखा दिया है। तो गलत किया। उन्होंने बताया कि उनके सात बच्चों में हारून खान दूसरे नंबर का है।उसका निकाह भी हो चुका है। और दो बच्चे हैं।