कुंडा प्रतापगढ़ , यज्ञ साक्षात नारायण है, यज्ञ से महाराज दशरथ को राम की प्राप्ति हुई: शंकराचार्य महाराज

कुंडा प्रतापगढ़ , यज्ञ साक्षात नारायण है, यज्ञ से महाराज दशरथ को राम की प्राप्ति हुई: शंकराचार्य महाराज

कुंडा प्रतापगढ़। कुंडा क्षेत्र के बटउआ परसीपुर में आचार्य संतोष जी महाराज और आचार्य देवव्रत महाराज जी के यहां श्रीमद्भागवत, देवीभागवत, और शिवमहापुराण के साथ चारों वेद एवं गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 31 मई से 24 जून तक चलेगा।25 जून को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 10000 से अधिक लोग महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। बुधवार को कार्यक्रम में पहुंचे शंकराचार्य महाराज ने कहा यज्ञ साक्षात नारायण है यज्ञ से महाराज दशरथ को राम की प्राप्ति हुई कलियुग मे ऐसे दुर्लभ यज्ञ का दर्शन करने से मनुष्य की सारी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि वे इस आयोजन में शामिल होकर सनातन धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था को बढ़ावा दें।आयोजक आचार्य संतोष जी महाराज और आचार्य देवव्रत महाराज ने कहा,बिनु हरि कृपा मिले नहीं संता। मैं और मेरे परिवार पर भगवान की अति कृपा हुई जिससे हमारे यहां चल रहे यज्ञ में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरुशंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज अचानक पधार कर मुझे और मेरे परिवार को आशीर्वाद दिया। हमें उम्मीद है कि यह आयोजन लोगों की श्रद्धा और आस्था को बढ़ावा देगा।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें