जौनपुर , बनवासियों के लिए वरदान साबित हो रहें जज सिंह अन्ना 4वर्षो के प्रयास से अगहुआ, बनवासी बस्ती में गड़े 11 बिजली के खम्भे,खुशी दौड़ी

जौनपुर , बनवासियों के लिए वरदान साबित हो रहें जज सिंह अन्ना 4वर्षो के प्रयास से अगहुआ, बनवासी बस्ती में गड़े 11 बिजली के खम्भे,खुशी दौड़ी

जौनपुर ब्यूरो अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे 

मछली शहर ब्लॉक के अगहुआ, चकिया वनवासी बस्ती में 25 घरों में आजादी से आज तक बिजली नहीं था जबकि 11000 वोल्टेज की बिजली बगल से गुजरी हुई थी लेकिन जज सिंह अन्ना ने बनवासियो के इन 25 घरों की समस्याओं को देखते हुए, बिजली विभाग जौनपुर और डीएम जौनपुर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ के यहां लगातार आवेदन देते रहे, अन्ना ने जमुहर बाजार में चीफ सेक्रेटरी के पार्क उद्घाटन में भी अगहुआ, बनवासी बस्ती की जमकर आवाज उठाई थी और न्यूज वन इंडिया टीम से सर्वे भी कराया था अन्ना लगातार पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और जिलाधिकारी जौनपुर सहित बिजली विभाग के अधिकारियों को पूरे जनपद के बिजली विहीन वनवासी बस्तियों के लिए आवेदन देते रहे हैं इस तरह समाजसेवी कार्यों के लिए जज सिंह अन्ना वनवासियों के लिए वरदान साबित हुए हैं । अन्ना बनवासियों के विकास के लिए हमेशा, बिजली, पानी, सड़क, आवास आर्थिक सहायता के लिए शासन से लड़ते रहते हैं ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें