
उत्तर प्रदेश कन्नौज , समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में आ रहा हुनर
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। हसेरन विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय रेरीरामपुर कम्पोजिट में चल रहे समर कैंप में बच्चे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ड्राइंग, पोस्टर बनाना,कोलाज बनाना, मिट्टी और कागज से खिलौने बनाने के साथ-साथ योगा सीख रहे हैं। इंडोर गेम्स जैसे लूडो, कैरम ,टेबल टेनिस खेलकर हुनरमंद हो रहे हैं। बच्चों को भाषाई कुशलता के लिए कहानी वाचन तथा लेखन साथ साथ पर्यावरण को संरक्षित करने के गुणों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।प्रधानाध्यापक शिवमंगल सिंह ने बताया कि सरकार ने इस सत्र से विद्यालयों में समर कैंप जैसी महत्वपूर्ण योजना लागू की है जिससे बच्चे उत्साहित हैं और लाभान्वित भी हो रहे हैं। बच्चों को प्रतिदिन पांच रुपए कीमत का पौष्टिक स्नेक्स जैसे चना , ग्लूकोज बिस्कुट, पैक्ड नमकीन तथा फल आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस मौके पर शिक्षामित्र श्रीमती पूर्ति चौबे, पूजा देवी तथा कल्पना शुक्ला मौजूद रहीं।