उत्तर प्रदेश कन्नौज छिबरामऊ , नन्हे मुन्हें ने डांस परफॉर्मेंस में मन मोहा डांसिंग स्टार चैंप प्रतियोगिता के लिए हुआ ऑडिशन

 

उत्तर प्रदेश कन्नौज ,छिबरामऊ , नन्हे मुन्हें ने डांस परफॉर्मेंस में मन मोहा डांसिंग स्टार चैंप प्रतियोगिता के लिए हुआ ऑडिशन

6 जुलाई को सेमीफाइनल और 13 जुलाई को होगा फाइनल

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे  

छिबरामऊ कन्नौज| बनवारी नगर स्थित एसबीवीएस सभागार में डांस दीवाने ग्रुप के द्वारा डांस स्टार चैंप (किड्स) ट्रॉफी के लिए पहला ऑडिशन लिया गया।

मेंटोर सतेंद्र सिंह ने बताया कि पहले ऑडिशन में जहां सनाया, प्रिया,माही ,हर्ष यादव, तान्या शुभांश वेदांशी यादव वेदांशी वर्मा ने सोलो परफॉर्मेंस दिया वहीं देवांशी गुप्ता परी सिंह सजल अयांश ऐश्वर्या वैदिक यादव वर्णिका राधिका वर्मा ने ग्रुप परफॉर्मेंस देकर उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया।

संस्था प्रमुख गौरव त्रिपाठी अमर ने बताया कि बच्चों के मानसिक विकास के लिये संस्था की तरफ से इनडोर ऑडिशन कराये जा रहे है। ऑडिशन की थीम फ्री स्टाइल डांस रखी गई है।

प्रतियोगिता का दूसरा ऑडिशन 15 जून, तीसरा 25 जून सेमीफाइनल 6 जुलाई और फाइनल 13 जुलाई को होगा। पुनीत सिंह, राधा मिश्रा, सुरजीत कुमार ने निर्णयक मंडल की भूमिका निभाई।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें