
सकरन/सीतापुर , मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाकर किया जा रहा फर्जीवाड़ा
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
सकरन/सीतापुर विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायतों में दर्जनों तालाबों, नालों,कच्ची सड़कों, नदियों में तैरते रहे मनरेगा मजदूर, सड़कों पर फर्जी एम एम एस करने से बाज नहीं आ रहे रोजगार सेवक।
ग्राम पंचायत भिठमनी में 124लेबर करते रहे नाला सफाई जबकि फोटो में दर्जन भर भी नहीं दिखे आखिर कहाँ डूब गए सैकड़ो मजदूर या फोटो खींचने को रोजगार सेवक क्यों हो रहा मजबूर ओड़ाझार, पखनियापुर,सरैयाकला, ताजपुर सलौली, जमलापुर,झउवाकला, खजुरा, लश्करपुर,रत्नापुर, अंगरासी, बरछता, लखनियापुर,मोहारी ने बरसात में भीगते बदन से तालाब खुदवाने में नहीं छोड़ी कोई कसर,
आखिर मनरेगा के पक्के कामों में ठेकेदारी व कच्चे कामों में मनमानी पर कब लगेगा विराम एपीओ सकरन की सख्ती के बाद भी प्रधान व रोजगार सेवक कर रहे मनमानी कुछ अनाम लोगों पर कब लगेगा जिम्मेदारों का अंकुश।