उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , अग्नि से पीड़ित संस्था के पदाधिकारी के घर मदद करने पहुंचे अध्यक्ष और महामंत्री

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , अग्नि से पीड़ित संस्था के पदाधिकारी के घर मदद करने पहुंचे अध्यक्ष और महामंत्री

प्रतापगढ़। क्षत्रिय कल्याण संस्था के सहायक संगठनमंत्री नरेंद्र बहादुर सिंह कछवाह के निवासी रजवाड़े रामपुर लंभुआ सुल्तानपुर के घर पर 1 जून 2025 को आकस्मिक तरीके से आग लग गई थी जिसमें रिहायसी सात छप्पर, गृहस्थी के सामान व खाद्य सामाग्री जलकर खाक हो गई है। इस भारी दुखद घटना को सुनकर क्षत्रिय कल्याण संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री लव सिंह गहलौत एडवोकेट और राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर अवधेश बहादुर सिंह और उपाध्यक्ष डाक्टर चंद्रभान सिंह कछवाह आज अग्नि पीड़ित संस्था के पदाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह के निज निवास पर पहुंच कर ढाढस बंधाया और संरक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह (शेखर), हरिकेश सिंह वत्स प्रदेश अध्यक्ष बंगलौर के सहयोग से छोटा सी आर्थिक सहायता और तिरपाल का सहयोग भी किया।

इस अवसर पर लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने कहा कि संस्था के पदाधिकारी व समाज के किसी भी व्यक्ति पर यदि इस तरह की कोई आपदाएं आती हैं तो उसका हर संभव मदद करने का कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर अनिल सिंह चौहान, राम मिलन सिंह कछवाह,विजेंद्र बहादुर सिंह, दिनेश प्रताप सिंह,दिलीप कुमार सिंह कछवाह,राम अजोर सिंह कछवाह आदि लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें