उत्तर प्रदेश जौनपुर , रविवार की रात तीन थाना क्षेत्रों में हुई बदमाशों से मुठभेड़

उत्तर प्रदेश जौनपुर , रविवार की रात तीन थाना क्षेत्रों में हुई बदमाशों से मुठभेड़

जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

जौनपुर जिले की पुलिस ने एक ही रात में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ों में तीन कुख्यात अपराधियों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास से अवैध असलहे, कारतूस और मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इन अभियुक्तों पर कई संगीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

पहली मुठभेड़ खेतासराय थाना क्षेत्र में हुई। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त मनीष यादव, निवासी बहरीपुर, गोली लगने से घायल हो गया। मनीष के पास से .315 बोर का तमंचा, दो खोखे कारतूस, एक मिस कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। मनीष पर चार मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जिनमें लूट और आर्म्स एक्ट शामिल है।”

“दूसरी मुठभेड़ जलालपुर थाना क्षेत्र में हुई। हाईवे पर चेकिंग के दौरान किशन सरोज उर्फ भोथू पुलिस पर फायरिंग करता हुआ भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। उसके पास से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई। किशन पर सात गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट और डकैती जैसी धाराएं शामिल हैं।”

तीसरी बड़ी मुठभेड़ लाइन बाजार थाना क्षेत्र में नेवादा अंडरपास के पास हुई। मुखबिर की सूचना पर पहुंचे पुलिस दल ने एक संदिग्ध को घेर लिया। भागने की कोशिश करते हुए उसने पुलिस पर फायर किया, जवाबी गोली से वह घायल हो गया। अभियुक्त नसीम अहमद उर्फ कल्लू कंकाली, खेतासराय का निवासी है। इसके पास से .32 बोर की पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और 660 रुपये नकद बरामद हुए। नसीम पर गोवध, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट समेत छह मुकदमे दर्ज हैं।”

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें